सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रेक्षक सह प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजुदगी में सुक्ष्मता ओर सावधानी पूर्वक निर्वाचक सुचि तैयार करने का निर्देश दिया गया । प्रेक्षक सह प्रमंडल आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाचन सुचि की पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर वांछित निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन सुचि में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटी नहीं रहे इसके लिए विशेष ख्याल रखना है । उन्होंने फार्म 06 , 07 एवं फार्म 08 की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त फार्म 07 का विलोपन तथा फार्म 08 में संशोधन की प्रक्रिया की जाती है । उन्होंने आगे कहा कि एक भी मतदाताओं का नाम नहीं छुटे इसके लिए सावधानी पूर्वक एवं त्रुटी रहित मतदाता सूची तैयार करें । साथ ही सुपात्र युवा और महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जुटे इसका विशेष रूप से ध्यान रखते हुए इमानदारी पुर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें । उन्होंने सभी फार्म पर सावधानी पूर्वक कार्यवाही करने का निर्देश दिया । बैठक में डीडीसी शशिशेखर चौधरी , अपर समाहर्ता सत्येन्द्र कुमार मिश्र , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो० शिवगतुल्लाह , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो० नजरुल हक , सुचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी आर० के० दीपक , जमुई बिडीयो श्रीनिवास , भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , बसपा नेता सकलदेव दास , निर्दलीय विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय सहित जिले के अन्य अधिकारियों और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।