पद्मश्री डाॅ जगदीश प्रसाद
बरहट प्रखण्ड,जिला- जमुई के आम जनता से अपील है कि मैं पद्मश्री डाॅ•जगदीश प्रसाद स्वयं एक मजदूर का बेटा होकर अपने परिश्रम के बल पर महानिदेशक,स्वास्थ्य विभाग,भारत सरकार के पद तक पहुँचा। रिटायरमेंट के बाद विगत दो वर्षों से लगातार बिहार का दौराकर यहाँ के एक-एक स्कूल और अस्पतालों का अध्ययन किया।इस दौरान मैंने पाया कि बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।परिणाम आपके सामने है कि बड़े पैमाने पर यहाँ के युवकों,मजदूरों में भयंकर बेरोजगारी है जिसके कारण रोजगार की तलाश में यहाँ के युवक देश के दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हैं।चूँकि मैं भी एक मजदूर का बेटा रह चुका हूँ इसलिए गरीबी के उस दर्द को महसुश किया जो अपने माँ-बाप को झेलते हुए बचपन में देखा था।
अतः मैं भी आपके बीच का ही आदमी हूँ।मैं कोई नेता बनने नहीं आया हूँ।मैं बिहार की ध्वस्त हो चुकी शिक्षा-स्वास्थ ,रोजगार और प्रशासनिक व्यवस्था को पूरी तरह बदलने की संकल्प के साथ आपके बीच आया हूँ। आप कब तक दूसरों के सहारे अपना जीवन खपाइएगा? आईए अपना भाग्य स्वयं अपने हांथो से बनाईए।
लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी आपकी अपनी पार्टी है।शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार में आमूल परिवर्तन हमारी पार्टी का संकल्प है। हमारी पार्टी का प्रथम संकल्प है कि पूरे बिहार में समान शिक्षा नीति को लागू करना ।इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों को केन्द्रीय विद्यालय के तर्ज पर विकसित करना तथा गरीबों के लिए भी प्रखण्ड स्तर पर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालयों की स्थापना करना।
हमारी पार्टी का दूसरा संकल्प है कि जिला के सदर अस्पताल,अनुमंडलीय अस्पताल तथा प्रखण्ड स्तरीय अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से उन्नत व्यवस्था करना जिससे कि आम जनता को हर बीमारी में पटना का दौड़ न लगाना पड़े।
हमारी पार्टी का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण संकल्प है कि युवकों ,मजदूरों के पलायन रोकने हेतु कृषि आधारित, क्षेत्रीय उत्पादों आधारित लघु/ कुटीर उद्योगों की स्थापना कर प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी या रोजगार की गारंटी करना ।
भवदीय
लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी