बरनवाल सेना जमुई के द्वारा छठ महापर्व को ले कद्दु का वितरण


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बरवाल सेना नामक समाजिक संगठण जमुई के द्वारा छठ महापर्व के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में कद्दु का वितरण किया गया है । इस संगठन में जमुई बाजार में रहने वाले तकरीबन एक सो से अधिक युवा वर्ग के लोग शामिल हैं । संगठन के एक सदस्य ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ हरी सब्जी कद्दु भात के साथ होती है जिस कारण नव युवक बरनवाल सेना जमुई के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंकड़ों कद्दु का वितरण छठ व्रतियों को किया गया है । 


आगे बताया गया है कि छठ महापर्व शुभारंभ के तिसरे दिन रविवार को भारी संख्या में नि:शुल्क फल और नारियल का वितरण किया जाएगा । ज्ञात हो कि बरनवाल सेना नामक समाजिक संगठण में जुड़े युवाओं के द्वारा छठ व्रतियों को नि: शुल्क किये जा रहे हरी सब्जी कद्दु ओर फलों का वितरण से बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने काफी सराहनीय कदम बताया ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post