गिट्टी से भरा ट्रक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बचे चालक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: पेरा मटिहाना से सरधोडीह के रास्ते झाझा जाने वाली मार्ग पर बेलाटांड़ डैम पर गिट्टी से भरी एक 10 चक्का टरक वाहन के दुर्घटना हो जाने से टृक चालक कुदकर अपनी जान बंचाई वहीं उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । बताया गया हे कि गिट्टी से भरा टृक वाहन जैसे ही बेलाटांड़ डैम के पिंड पर पहुंची तभी अचानक चालक अपना संतुलन खो बैठा ओर तकरिबन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा । जिस कारण टृक मे भरा सभी गिट्टी इधर उधर बिखर गया एवं टृक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post