रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ(रोहतास )
दावथ प्रखंड क्षेत्र के बभनौल पंचायत भवन पर बीडियो कुमार अश्विनी , अंचल अधिकारी नवलकांत उपस्थिति में जन कल्याण शिविर लगाया गया। बीपीआरओ काशी नाथ सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर में ग्रामीण आवास विभाग से 246, आपूर्ति विभाग से 42 ,राजस्व विभाग से 127 ,मनरेगा से 02, कल्याण विभाग से 07, स्वास्थ्य विभाग से दो, बिजली विभाग से दो, स्वच्छता विभाग से 09, आईसीडीएस विभाग से दो, पंचायती राज विभाग से तीन, लोक स्वास्थ्य विभाग से दो पशुपालन विभाग से एक कुल 445 आवेदन लोगों ने दिया। वहीं पूर्व में किए गए जन कल्याण शिविर में लोगों ने जो आवेदन दिया है इसका निष्पादन शुरू कर दिया गया है। वहीं बीपीआरओ काशीनाथ सिंह के उपस्थिति में उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनौल में बालसभा का आयोजन किया गया।मौके पर मनरेगा पीओ रवि भूषण ओझा , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रूचि प्रिया,,विद्युत जेई कौशलेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप,सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी अखिलेश कुमार, बीसी पंकज किरण, मुखिया राधा मोहन सिंह,सीआई सत्य प्रकाश दुबे, पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह, सहित कई अन्य पदाधिकारी कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।