श्रीकृष्ण गौशाला पुरानी बाजार झाझा में जमीन की ढलाई का कार्य हुआ संपन्न


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

श्रीकृष्ण गौशाला पुरानी बाजार झाझा में जमीन की ढलाई का कार्य हुआ संपन्न। मौके पर उपस्थित छात्रनेता सूरज बरनवाल ने नारियल फोड़कर ढलाई कार्य का शुभारंभ किया तथा कहा कि झाझा वासियों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। आज से लगभग 65 दिन पूर्व गौशाला में गायें आई थी उस समय एक गाय को बांधने तक की रस्सी या कील उपलब्ध नहीं थी परंतु सबों के सहयोग से धीरे धीरे व्यवस्था सुधर रही है।

ढलाई कार्य का जायजा लेने पहुंचे थानाध्यक्ष झाझा राजेश शरण काफी उत्साहित होते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ इन गायों को श्रीकृष्ण गौशाला झाझा को सुपुर्द किया था,झाझावासी उस उम्मीद से कहीं बढ़कर अपना योगदान कर रहे हैं।हमलोग यथासंभव सहयोग देने हेतु तत्पर हैं।


बिहार खुदरा विक्रेता संघ के सचिव सोनू बरनवाल, व्यवसायी कैलाश बरनवाल ने जानकारी दिया कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला झाझा में एक गाय ने बाछी को जन्म दिया है। कहीं न कहीं यह शुभ संकेत भी है।गौमाता की देख भाल में लगे सभी बंधुओं की निष्ठा का परिणाम देखने को मिल रहा है तथा सनातन संस्कृति में गौधन को विशेष स्थान दिया गया है,जो गौभक्त निःस्वार्थ भाव से गौधन की सेवा करते हैं ,निश्चित ही उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है।

मौके पर एबीवीपी झाझा नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ,बबलू यादव,आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post