करांटे चैम्पियन सीप में मात्र 22 महिने में 30 मैडल जीतने वाली 11 वर्षिय उस्ताद जुही को बाल दिवस पर बहुत बहुत बधाई


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन ओर बाल दिवस के शुभ मौके पर करांटे चैम्पियन सीप में सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति की 11 वर्षिय नन्ही उस्ताद जुही प्रजापति देश के विभिन्न राज्यों में मात्र 22 महिने में कुल 30 मैडल जीतकर अपने माता-पिता सहित देश‌ का नाम रौशन करने पर बाल दिवस के शुभ अवसर पर उसे बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । जुही प्रजापति के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुत्री जुही प्रजापति मात्र 22 महिने में करांटे चैम्पियन सीप में भाग लेकर अपनी धुंआधार खेल का प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में खेले गए करांटे चैम्पियन सीप में

अब तक कुल 30 मैडल जीतने में कामयाबी पाई है । जिसमें 20 गोल्ड मेडल , 05 सिल्वर मेडल एवं 05 ब्रोंच मैडल शामिल हैं । उन्होंने बताया कि राजस्थान में खेले गए नैशनल चैम्पियन सीप में कुल 03 एवं इंडिया ओपन इंटर नेशनल चैंपियनशिप भी रह चुकी है । इसके अलावा 14 से 16 अप्रैल 2023 तक खेले गए इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम दिल्ली में आयोजित राष्ट्र चैम्पियन सीप प्रतियोगिता में 20 राज्यों से आए तकरीबन 02 खिलाड़ियों को पछाड़कर कांटा वर्ग में स्वर्ण पदक एवं कुमाइत वर्ग में सिल्वर पदक हासिल की । 16 जुलाई 2023 को भुटान , नेपाल सहित अन्य देशों से आए तकरीबन 15 सो खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के विलासपुर में आयोजित ऑल इंडिया करांटे चैम्पियन सीप में काटा वर्ग में ब्रोंज मैडल एवं कुमाइत वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की ‌। इसी प्रकार 21 म्ई 2023 को राजस्थान के अजमेर शहर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितकर ऑल इंडिया चैम्पियन सीप में खुद का स्थान सुरक्षित बनाई है । 26 मार्च 2023 को राजस्थान के पुष्कर शहर में आयोजित राज्य स्तरीय करांटे चैम्पियन सीप में स्वर्ण पदक जिति । दिनांक 31 म्ई से 02 जून 2023 तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया करांटे चैम्पियन सीप में भाग लेकर कांस्य पदक जीत कर गरीबी में जीवन यापन कर रहे माता पिता का नाम रौशन कर डाली । बिति 21 म्ई 2023 को राजस्थान स्टेट लेवल प्रतियोगिता में कांटा वर्ग एवं कुमाइत वर्ग में स्वर्ण पदक जितकर खुद को खुद को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राह बनाने में सफलता प्राप्त की । बिते वर्ष 2022 में राजस्थान के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले गए करांटे चैम्पियन सीप में जहां पर 22 से अधिक राज्यों से आए कुल 16 सो से अधिक खिलाड़ियों को पछाड़कर ना सिर्फ स्वर्ण पदक जितने में कामयाबी हासिल की बल्कि खुद को सुपर गोल्ड के लिए अपनी चरन कराने में सफलता प्राप्त की । जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने आगे बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया तथा जयपुर की राजकुमारी सह राज्य सभा सांसद श्रीमती दिया कुमारी के द्वारा जुही के खेल से प्रभावित होकर सम्मानित किया गया है साथ ही राजकुमारी दिया कुमारी के द्वारा जुही को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए जयपुर स्थित प्रसिद्ध द पैलेस स्कूल में नि: शुल्क दाखिल कराया गया है । पांचवीं कक्षा की छात्रा जुही प्रजापति की इस कामयाबी पर जुही के कौच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ ने बताया कि जुही प्रजापति में अपार संभावनाएं छिपी हुई है जिस कारण जुही एक दिन अपने देश का नाम अवश्य ही रौशन करेगी । ज्ञात हो कि जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वे राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं एवं जुही की मां रिंकी देवी गृहनी हें , वे अपने बाल बच्चों के साथ जयपुर में रहकर मजदूरी करते हुए अपनी छोटी सी बच्ची जुही प्रजापति को एक साधारण स्कूल में शिक्षा ग्रहण करा रहे थे । जहां पर पढ़ाई के साथ साथ जुही ने करांटे खेलना प्रारंभ की ओर केवल मात्र 22 महिने के अंदर अपनी धुंआधार खेल खेलकर राज्य सहित पुरे देश में अपनी पहचान बना ली । कहावत हे कि होनहार बिरवान के होते चिकने पात । ऐसे होनहार बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा हर संभव मदद मिलना चाहिए , साथ ही बाल मजदूरी पर सरकार को पुर्ण ध्यान देना चाहिए ताकि गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना नाम रौशन कर सके ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post