बिजली की रौशनी से जगमग हो रहा है जमुई: एसडीएम अभय तिवारी


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बिजली के बिना विकास की कल्पना भी बेकार सतीश 

SBPDCL ने मनाया अपना 11 वा स्थापना दिवस।

SDM अभय कुमार तिवारी ने विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई के परिसर में आयोजित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 11 वें अवतार दिवस का शुभारंभ करते हुए कहा कि बिजली विभाग की असीम निष्ठा के चलते जिला जगमग हो रहा है। एक जमाना था जब लोग बिना बिजली के भी रह लेते थे , लेकिन अब 30 - 40 मिनट की पावर कट भी उनकी बैचेनी बढ़ा देती है। इस आधुनिक समाज में लोगों की सहनशीलता घट गई है। इस पर अगर बिजली विभाग इतराता है तो यह गर्व करने वाली बात है। 


उन्होंने इस उपलब्धि को कायम रखने के लिए हर संभव सहयोग दिए जाने का ऐलान किया। एसडीएम ने कहा कि जिले में बजली के क्षेत्र में काफी काम किया गया है और यह सतत जारी है। शहर के साथ अब सुदूरवर्ती इलाकों में भी 23 - 24 घंटे बिजली मिल रही है , यह जिला के साथ बिहार के लिए गर्व की बात है। कुछ क्षेत्रों में समस्याएं आती हैं उसका विभागीय स्तर पर तुरत निदान किया जाना अधिकारियों की निष्ठा का परिचायक है। पावर कट से बचने के लिए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं और शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी 24 × 07 की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि समूचा जिला को जगमग करने के लिए अधीक्षण अभियंता , कार्यपालक अभियंता समेत ऊर्जा परिवार प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने स्वजनों को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के जन्म दिवस की शुभकामना दी।


     अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि विकास के लिए बिजली अत्यंत जरूरी है। उन्होंने 2010 के पहले बिहार में मात्र 700 मेगावाट बिजली की खपत होने की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह राज्य 7000 मेगावाट बिजली का उपभोग कर रहा है जो विकास का द्योतक है। श्री सुमन ने बिजली विभाग को कानून की रक्षा के लिए यथोचित सहयोग दिए जाने का एलान किया।

      अधीक्षण अभियंता ई. इंद्रदेव कुमार ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि 2024 तक हर घर में स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन किया जाना है। उन्होंने स्मार्ट मीटर को तकनीकी रूप से पूरी तरह दुरुस्त बताते हुए कहा कि इससे संबंधित भ्रांति बेकार की बात है। ई. कुमार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिए जाने का एलान करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारा पुरस्कार है।

     अधीक्षण अभियंता ई. दिलीप कुमार चौधरी , कार्यपालक अभियंता ई. विनोद कुमार , सीजीआरएफ ई. मनोज कुमार , नीतू कुमारी , सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार , जय शंकर जी आदि ने भी दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अवतार दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित किया और इसकी उपलब्धियों को गिनाया।

      जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने साहित्यिक अंदाज में मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। वक्ताओं के साथ श्रोताओं ने डॉ. कुमार के मंच संचालन को अनूठा और अजूबा करार दिया। उपस्थित जनों ने खुले मंच से उनके उद्घोषणा शैली की तारीफ की। कार्यक्रम में विभागीय अभियंता , कर्मी समेत भारी संख्या में आमलोगों ने शिरकत किया और इसे यादगार बनाया। समारोह उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post