जिला पदाधिकारी के द्वारा पेरा मटिहाना में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार , डीडीसी शशिशेखर चौधरी एवं पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को मध्य विद्यालय पेरा मटिहाना खेल के मैदान में संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया । इस अवशर पर जिले से आए अन्य कई संबंधित पदाधिकारी और प्रखंड मुख्यालय सोनो के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे । डीएम श्री कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरिक्षण किया । इसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को देते हुए उनकी समस्यायों को सुना । उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को विधि संबत तरिके से जन समस्यायों का हल करने का निर्देश दिया । 


जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने मौके पर उपस्थित आमजनों से कल्याणकारी योजनाओं का वस्तु स्थिति की जानकारी ली । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्यायों के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया । साथ ही जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों और पदाधिकारियों को नशा का सेवन नहीं करने तथा इससे दुर रहने की शपथ दिलाई । मौके पर उपस्थित डीडीसी शशिशेखर चौधरी ने जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक शनिवार को भुमि विवाद का निपटान के लिए सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है । आप सभी लोग उक्त जनता दरबार में जाकर अपनी शिकायतों का निस्तारण करायें । उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई पदाधिकारी आपकी बातों को नहीं सुनती है तो हरेक कार्य दिवस पर अपरान्ह एक बजे से दो बजे तक आप जिला पदाधिकारी से सीधी बात कर सकते हैं । उन्होंने आगे कहा कि जनता की कल्यान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक दिए । जन संवाद कार्यक्रम में आमजनों की सुविधा के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना , आवास योजना , लघु सिंचाई , स्वास्थ्य शिविर , राजस्व शिविर , पंचायती राज विभाग योजना , राजस्व एवं भुमि सुधार , समेकित बाल विकास , मुख्यमंत्री ऊधमी योजना , जीविका , खाद्ध उपभोक्ता , कृषि विभाग , सहकारिता विभाग , पशुपालन विभाग , बाल विवाह तथा उधोग विभाग द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का शिविर लगाये गये थे । 


आयोजित शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के द्वारा लगाए गए स्टालों पर बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ देखी गई जहां पर अस्पताल निदेशक श्रीमती जुही अल्का , चिकित्सक डॉ शशिशेखर चौधरी एवं अस्पताल के समस्त कर्मियों द्वारा मरिजों की नि: शुल्क जांच कर मुफ्त में उचित औषधियों का वितरण किया गया । मौके पर जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार , डीडीसी शशिशेखर चौधरी , जिला सुचना व जन संपर्क पदाधिकारी आर० के० दीपक , उत्पात अधिक्षक संजीव कुमार ठाकुर , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिले के तमाम पदाधिकारी के अलावा स्थानीय मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा , लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल , सोनो प्रखंड पुर्वि भाग के जिपस० प्रतिनिधि अजय कुमार यादव , बेलंबा पंचायत के मुखिया गयास अंशारी , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया रोहित यादव , ढोंढरी पंचायत के सरपंच नकुल ठाकुर , पेरा मटिहाना पंचायत के सरपंच मो० मकबूल अंशारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० मोईनुद्दीन एवं अंचल अधिकारी राजेश कुमार सोनो , मनरेगा पदाधिकारी सुशील कुमार सोनो , पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और जमुई तथा प्रखंड मुख्यालय सोनो के पदाधिकारी मौजूद थे । ज्ञात हो कि प्रशासन की ओर से तकरीबन 20 से अधिक कोंटर लगाए गए थे । इधर पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा की ओर से कार्यक्रम की सफलता को लेकर अच्छी खासी व्यवस्था की गई थी , साथ ही जिले से आए पदाधिकारियों का स्वागत फुलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ किया गया है । कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह के द्वारा बैहतरिन तरिके से किया गया है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post