छठ महापर्व की समापन के बाद कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सुर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का समापन के साथ ही श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सह कार्तिक उधापन का शुभारंभ सोमवार को बटिया बाजार में कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया है । कलश यात्रा में शामिल रंग बिरंगी परिधानों में सजी कुल 251 कुंवारी कन्याएं ओर महिलाओं ने अपने सीर पर कलश रखकर बटिया बाजार से पैदल चलते हुए बाबा झुमराज मोड़ बटिया के रास्ते कपटी नदी के घाट पर पहुंची , जहां पर लक्ष्मी नारायण मंदिर महेश्वरी के मुख्य पुजारी सह कथा वाचक आचार्य श्री जगत मोहन पांडेय एवं सहयोगी के रूप में पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया के मुख्य पुजारी श्री मिथलेश पांडेय के द्वारा विविध मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल को कलश में भरने के बाद माता भगवती मंदिर के रास्ते पुनः वापस बटिया बाजार पहुंची । तत्पश्चात विधि पुर्वक हवन और पुजन के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । इस यज्ञ में यजमान के रूप में श्री बालकृष्ण प्रसाद बरनवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला देवी शामिल हैं । बताया गया है कि श्रीमती उर्मिला देवी हरेक वर्ष कार्तिक मास को पुरे एक महीने तक कार्तिक स्नान कीये हें जो तकरीबन 13 वर्षों तक लगातार जारी रहा । आचार्य पंडित श्री जगत मोहन पांडेय ने बताया कि 13 वर्षों तक लगातार कार्तिक मास में स्नान करने के बाद श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ करने का शौभाग्य उन्हें प्राप्त होती है । उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस महायज्ञ का आयोजन करते हैं उन्हें सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है । ज्ञात हो कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन बालकृष्ण प्रसाद बरनवाल के द्वारा उनके निवास स्थान बटिया में शुभारंभ की गई है । बताया गया है कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रत्येक दिन संध्या 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक जारी रहेगा । जिसमें दिनांक 20 नवंबर 2023 सोमवार को कलश शोभा यात्रा 21 नवंबर मंगलवार को अक्षय नवमी ऑवला पुजन एवं भुआ दान 22 नवंबर बुधवार को पुर्ववत पुजन एवं मुल पाठ कथा 23 नवंबर गुरुवार को कृष्ण जन्म एवं तुलसी विवाह 24 नवंबर शुक्रवार को माखन लीला एवं गोवर्धन पूजा 25 नवंबर शनिवार को रासलीला एवं कंस वध 26 नवंबर रविवार को रुक्मणी विवाह एवं सुदामा चरित्र 27 नवंबर सोमवार को हवन‌ तथा यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।


 इस यज्ञ को सफल बनाने में संयोजक श्री कालेश्वर प्रसाद बरनवाल , गोरीशंकर बरनवाल , पवन कुमार , सुनिल कुमार एवं समस्त बरनवाल परिवार शामिल हैं । ज्ञात हो कि इस महा भागवत ज्ञान महायज्ञ में पधारकर विद्वान पंडितों के मुखारबिंद से निकली प्रवचन को सुनकर पुन्य का भागी बनें । कलश शोभा यात्रा में झामुमो नेता ओंकारनाथ बरनवाल , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक , दहियारी पेक्स सुखदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी अयोध्या यादव , प्रहलाद बरनवाल , राकेश कुमार सिंह , बिनोद बरनवाल , शिक्षक राजेंद्र पासवान , जनता मेडीकल के संचालक दिनदयाल बरनवाल , लल्लू कुमार बरनवाल , ललन बरनवाल , अंकुर कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल थे । कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post