सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गरीबी रेखा से नीचे और भुमिहीन परिवार में जीवन यापन कर रहे सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत स्थित शर्मा टोला महुगांय गांव निवासी 71 वर्षिय शंकर मिस्त्री की मौत पिछले 15 दिनों पूर्व में हो गई है । शर्मा टोला महुगांय गांव निवासी पुर्व उप मुखिया मुन्नी देवी , सुरजी देवी , सुनीता देवी , पिंकी देवी , चिंता देवी , आशा देवी , कवीता देवी , साधु मिस्त्री , बच्चु राम , पिंटु राम , नवीन शर्मा एवं नंदलाल शर्मा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि , मृतक शंकर मिस्त्री भरा पुरा परिवार को छोड़कर चले गए लेकिन उसके भरण पौषण के लिए ना ही एक इंच भुमि की व्यवस्था है और ना ही सरकार द्वारा आज तक उनकेे आश्रितों को किसी भी प्रकार की कोई सहायता राशि मिली है । ग्रामीणों ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शंकर मिस्त्री किसी प्रकार मैहनत मजदुरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करने में जीवन व्यतीत कर दिए । लंबी परिवार होने के कारण मृतक शंकर मिस्त्री अपनी कमाई का सारा धन बाल बच्चों का पेट की भुख मिटाने में लगा दिए , जिस कारण वो अपने बाल बच्चों का सर ढकने के लिए एक पक्का मकान का निर्माण करना तो दूर खपरेल का एक अच्छा सा मकान भी नहीं बना सके । शंकर मिस्त्री के परिवार में पत्नी , पुत्र , पुत्रवधू सहित कुल 17 लोग हैं , जिनके लिए सर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं है । इस परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे पिड़ीत परिवार को सर ढकने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवाश का निर्माण होना अति आवश्यक है । वहीं मौके पर मौजूद मृतक शंकर मिस्त्री की 68 वर्षिय पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि इस उम्र में मुझे सरकार द्वारा मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन की राशि मिलना चाहिए, इसके लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला कोई सुविधा तो दूर आज तक हमें वृद्धावस्था पेंशन की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है । इस संबंध में गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि शंकर मिस्त्री वाकई गरीब व्यक्ति थे , जिस कारण उनके आश्रितों को जितना जल्द हो सके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य कराने का भरपूर प्रयास कर रहा हूं ।