पासिंग आउट परेड में दिखाया जोश, 490 जवान बने पुलिस


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 11 विं वाहिनी के द्वारा मल्लेपुर स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । जहां पर कुल 490 नव प्रशिक्षु जवानों को पुर्ण पुलिस का दर्जा प्राप्त हुआ है । दर्जा प्राप्त सभी जवानों को बहुत ही जल्द जमुई सहित अन्य जिलों में तैनाती की जाएगी । 


जहां पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं लोगों की सुरक्षा करना इनका खास मक़सद होगा । पासिंग आउट परेड के लिए खास तैयारी की गई थी । ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रा ने जहां बेंड धुन पर परेड को गरीमा प्रदान की वहीं इसी स्कूल के बच्चियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत की । कार्यक्रम के दौरान वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post