सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड अंतर्गत लखन कियारी पंचायत के ग्राम लखन कियारी टोला सलोनी गांव में दो भाईयों के बीच खेत का मेढ़ काटने पर उठा विवाद काफी गहराने लगा है । दोनों भाईयों के बीच इस विवाद के कारण कभी भी जानलेवा हमला के साथ साथ एक बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है । सलोनी गांव निवासी खुभलाल मंडल की जमीन पर उसका सगा भाई कालेश्वर मंडल ने दबंगई दिखाते हुए अपने बड़े भाई खुभलाल मंडल के खेत की मेढ़ को काटकर रास्ते को बंद कर दिया । इसकी जानकारी खुभलाल मंडल ने ग्रामीणों को दिया।
जिस पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने खेत की मेढ़ को काटा देख कालेश्वर मंडल को काफी समझाने का प्रयास किया , लेकिन उसकी दबंगई के सामने किसी की बात नहीं चली । ग्रामीणों में घनश्याम मंडल , मनोज कुमार मंडल , मेघन मंडल , अनील मंडल , बोढ़न मंडल , जगदीश मंडल , लक्ष्मण मंडल , बासुदेव मंडल , बिकु मंडल तथा यशोदा देवी ने बताया कि कालेश्वर मंडल पुरे सलोनी गांव के लोगों के साथ दबंगई करता है तथा बाजबरन बुढ़े हो चुके सगा भाई खुभलाल मंडल की जमीन को हड़पने की नियत से क्ई बार खेत की मेढ़ को काट डाला है ।
जिसे लेकर कालेश्वर मंडल के साथ क्ई बार पंचायती भी की जा चुकी है , जिसमें लखन कियारी पंचायत के सरपंच मिथलेश पांडेय के अलावा दर्जनों बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने दोनों की भुमि को मापी करवाकर शांति पुर्वक रहने की सलाह दी गई । लेकिन कालेश्वर मंडल अपना दबंगई बुढ़े भाई पर दिखाता रहता है । इस संबंध में पुछे जाने पर सरपंच मिथलेश पांडेय ने बताया कि कालेश्वर मंडल अपने भाई को बिना वजह परेशान करता है , जिस कारण अगर वो अब भी अपने भाई को परेशान करने से बाज नहीं आया तो उस पर कानुनी कार्यवाही कर उसका इलाज करना होगा ।