मुखिया द्वारा छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण पर, जेसीबी वाहन द्वारा किया गया सफाई


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

हिंदु समुदाय के चार दिनों तक चलने वाली नेम निष्ठा का महापर्व छठ पूजा को लेकर सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई स्थानीय मुखिया के द्वारा जेसीबी वाहन द्वारा कराया जा रहा है । पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा के द्वारा सभी छठ घाटों की सफाई लगभग अंतिम चरण में है । मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न सभी छठ घाटों की सफाई पिछले चार दिनों पूर्व से लगातार जारी है । शनिवार को औरैया गांव स्थित बरनार नदी पर छठ घाट का निर्माण व सफाई जेसीबी वाहन द्वारा कराया गया है । उन्होंने बताया कि छठ घाटों की सफाई के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का फंड नहीं मिलता है , लिहाजा अपने निजी कोष से सभी छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है । 


समाज सेवी श्री अयोध्या मंडल ने बताया कि मुखिया बने मात्र तीन वर्ष ही हुआ है , लेकिन इसके पुर्व पिछले 10 वर्षों पूर्व से लगातार हमारे द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के मौके पर ना सिर्फ छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है बल्कि छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए नि: शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रहा हूं । जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक बस वाहन तथा चार पहिया वाहन के द्वारा छठ व्रतियों को सुल्तान गंज गंगा घाट पर स्नान कराने के लिए नि: शुल्क भेजा जा रहा है । इसी प्रकार लखन कियारी पंचायत के मुखिया श्रीमती सौनी देवी के द्वारा पिछले क्ई वर्षों पूर्व से पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है । शनिवार को लखन कियारी पंचायत अंतर्गत गोरबा मटिहाना गांव स्थित छठ घाटों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय की देखरेख में कराई गई है । मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखन कियारी पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गोरबा मटिहाना , डुबा , चाननटांड़ , लखन कियारी आदि विभिन्न घाटों की सफाई पिछले पांच दिनों पूर्व से लगातार जेसीबी मशीन द्वारा जारी है ।


 उन्होंने बताया कि शनिवार को अंतिम चरण में गोरबा मटिहाना गांव स्थित छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि छठ घाटों की सफाई के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है , लिहाजा अपने निजी कोष से सभी छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है । दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक के द्वारा पंचायत स्थित खेरा लेवाड़ , पासवान टोला , मनरिया पुजहर टोला एवं रविदास टोला , भेड़िया , बिहारी टोला दहियारी एवं पासवान टोला ग्राम दहियारी में बहने वाली गोंती नदी पर छठ घाटों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा कराई गई है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post