सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई समाहरणालय के परिसर में रविवार को डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।
बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर रिलायंस संघ के तत्वावधान में एवं जिला इकाई जमुई के बैनर तले आयोजित इस धरना पर जमुई जिले के सभी प्रखंडों से आए तकरीबन 05 दर्जन से अधिक बेल्टरोन कर्मि मौजूद थे ।
मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष रिंकु सिंह ने कहा कि बेल्टरोन के माध्यम से जिला एवं सभी प्रखंडों मुख्यालयों पर सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को पूरा करने के लिए सभी कर्मि तकरीबन 20 वर्षों पूर्व से लगातार अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं । लेकिन सरकार अबतक इन सभी कर्मियों को आउटसोर्स कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि बिहार राज्य को शत प्रतिशत डिजिटल युक्त बनाने के लिए सभी कर्मियों द्वारा समय पर सभी कार्य का निष्पादन करने में अपना भरपूर योगदान दिया जा रहा है । इसके बावजूद भी सरकार द्वारा इन कर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है । जिला सचिव मिथुन कुमार साव ने बताया कि आज हुई एक दिवसीय धरना के पश्चात आगामी 06 नवंबर से 11 नवंबर तक सभी कर्मि काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे । इसके पश्चात 25 दिनों के अंदर अगर सरकार कोई ठोस पहल हम सबों के लिए नहीं करती है तो हम सभी लोग बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे । विवेक कुमार , गौतम कुमार , पंकज कुमार , कौशल कुमार , कीरण कुमारी , परवाज आलम , सलामुन कुमार , तरुण कुमार , रामनाथ , रवि कुमार , पुजा कुमारी , सुभाष कुमार साव , मुकेश कुमार , अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में डाटा इंट्री कर्मी धरना पर बैठे थे ।