मुख्यमंत्री के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग के खिलाफ पुतला दहन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) जमुई इकाई की ओर से महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संगीता पासवान के नेतृत्व में बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में नारी शक्ति एवं मातृ शक्ति के सन्दर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपमानजनक व अभद्र बातें बोले जाने के खिलाफ शनिवार को द्वारका विवाह भवन जमुई से विरोध फ्लैग मार्च करते हुए जमुई कचहरी चौक पर नीतीश कुमार का पुतला बनाकर दहन किया गया , एवं लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार इस्तीफा दो , मातृ शक्ति जिंदाबाद , नीतीश कुमार शर्म करो , नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो , नीतीश कुमार हाय हाय जैसे गगन बेदी नारे लगाए गए । वहीं जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान सभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के पश्चात दूसरे दिन महादलित पूर्व मुख्यमंत्री को अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जो बिहार ही नहीं भारत भर में बिहार को नीचे दिखाने का काम किए हैं । हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बनाने को लेकर हर समय चिंतित रहते हैं । केंद्र सरकार को चाहिए कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर तुरंत उन्हें बर्खास्त करें नहीं तो जिस प्रदेश का मुखिया ही ऐसी भाषा का प्रयोग करता है इस से साफ पता चलता है कि इनका मानसिक संतुलन खो चुका है , नशे के धुत में रहते हैं ऐसा प्रमाणित होता है । इसको लेकर लोजपा महिला अध्यक्ष संगीता पासवान नीतीश कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि पूरे भारत भर में बिहार जैसा चरित्रहीन मुख्यमंत्री नहीं है उन्हें पद से बर्खास्त किया जाए । अब यह बिहार के लिए विनाश पुरुष है । इस अवसर पर पिंकी वर्मा , गौतम पासवान , प्रवीण सिंह , मिथिलेश चौरसिया , गौरव सिंह , रंजना देवी , मनीषा कुमारी , रीता देवी , मंजू देवी , सोनी देवी , सरिता देवी , बसंती देवी , वासु देवी , नानुमति देवी , मंदोदरी देवी , कुंती देवी , आशा देवी , सावित्री देवी , शकुंती देवी , शांति देवी , बेला देवी , राजकुमारी देवी , मीरा देवी , संगीता राय , दिव्या राय , रूबी देवी , अर्चना देवी , कंचन देवी , किरण देवी आदि लोग शामिल थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post