सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: नेम निष्ठा के साथ चार दिनों तक चलने वाली हिंदुओं का महापर्व छठ पूजा के तिसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सुर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सुर्य को अर्घ्य अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा । ज्ञात हो कि चार दिनों तक नेम निष्ठा के साथ चलने वाली प्रकृति के इस महापर्व मैं कोई दंगा फसाद नहीं होता , इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता , किसी शांति समिति की बैठक आयोजित करने की जरूरत नहीं पड़ती , चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती एवं जबरन उगाही का कोई प्रश्न ही नहीं उठता , शराब की दुकाने बंद करने के लिए नोटीस चिपकाने की जरूरत नहीं पड़ती , मिठाई के नाम पर मीलावट नहीं किया जाता , ऊंच नीच का कोई भेदभाव नहीं किया जाता , धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते , किसी से अनुदान और अनुकंपा की अपेक्षा नहीं रहती , राजा ओर रंक सभी एक कतार में खड़े रहते , समझ से अलग कोई मंत्र का उच्चारण नहीं किया जाता , साथ ही ऐसे महान पर्व पर किसी भी प्रकार का कोई दान दक्षिणा करने का रिवाज नहीं है । ऐसे महान पर्व पर क्ई समाजिक संगठण के लोगों के अलावा जन प्रतिनिधियों द्वारा बिना किसी प्रलोभन के बड़ी संख्या में फलों और नारियल आदि का वितरण कर पुन्य कमाते हैं । रविवार को महेश्वरी पंचायत के पुर्व मुखिया श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न गांव पहुंचकर सेंकड़ों नारियल का वितरण किया ।
वहीं बटिया बाजार निवासी समाज सेवी लललु कुमार बरनवाल के द्वारा पिछले दस वर्षों पूर्व से लगातार किए जा रहे छठ घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए ना सिर्फ छठ घाटों की सफाई कराई गई बल्कि प्रवतियों को आवागमन के लिए राह को भी साकार रूप दिया गया । इसी प्रकार विभिन्न पंचायतों के मुखिया द्वारा अपने अपने पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले क्ई छठ घाटों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा कराई गई । जिसमें सोनो प्रखंड के लखन कियारी पंचायत के मुखिया श्रीमती सौनी देवी , पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा , ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री संजय कुमार मंडल , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास , बेलंबा पंचायत के मुखिया मो० ज्ञयास अंशारी , रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी , नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव ,
महेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार सिंह , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया रोहित यादव आदि शामिल हैं । इधर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए बरनवाल युवा संघ बटिया के द्वारा खरीद दामों पर भारी मात्रा में फलों की उपलब्धता कराई गई ।