स्वतंत्रता सेनानी जमुना लाल बजाज के जन्म दिन पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण एवं दिपावली में मिट्टी के दीये जलाने का संकल्प


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
 

पर्यावरण भारती 2008 से ही वृक्षारोपण अभियान चला रही है । अभी तक कुल एक लाख छः हजार दो सौ तेरह वृक्ष लगाया गया है । भविष्य में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है । इसी क्रम मे पर्यावरण भारती के संस्थापक सह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली के सदस्य राम विलास सान्डिलय के द्वारा शनिवार को जमुई स्थित महिसोढ़ी सगुन वाटिका में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जमुना लाल बजाज के जन्मदिन पर पौधे लगाए गए एवं आगामी दिपावली पर्व के मौके पर मिट्टी से बने दीपक जलाने का संकल्प लिया गया । मौके पर राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से ही भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदायें विश्व के मानव को परेशान कर रही है । अभी अभी नेपाल में आये भीषण भूकंप से 70 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गये । इसका मुख्य कारण मानव द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है । अतः पेड़ लगाइये , पर्यावरण बचाइये ।


 उन्होंने आगे कहा कि दिपावली के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम ने भी अयोध्या आये थे वहाँ मिट्टी के दीये जलाये थे । पटाखे नहीं फोड़े थे । पटाखों से वायु प्रदूषण के साथ साथ ध्वनि प्रदूषण होता है । यदि फटाखे नहीं फोड़ेंगे तो पर्यावरण शुद्ध होगा । इसके लिये हम सबों को संकल्प करना होगा । श्री शाण्डिल्य ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उद्योगपति समाजसेवक एवं राजनेता जमुना लाल बजाज का जन्म 4 नवंबर 1889 को राजस्थान के सीकर जिला में एक धार्मिक परिवार में हुआ था। उनके पिता कनीराम तथा माता बिरदीबाई थीं। बाद में सेठ बच्छराज एवं उनकी पत्नी सदीबाई ने अपने पोते के रूप में गोद लिये । उन्होंने महात्मा गाँधी जी को अपना गुरू तथा पिता मान लिया था ।


 वर्ष 17 की उम्र में ही कंपनियों की स्थापना किये , जो बजाज समूह कहलाया। वर्धा में आश्रम स्थापना में वे गाँधी जी के सहयोगी थे । सन 1921 के असहयोग आंदोलन में विदेशी वस्त्रों को आग के हवाले कर खादी वस्त्र धारण किये। सन 18 जून 1921 को अंग्रेजी सरकार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिये। इसके बाद 22 सितंबर 1925 को बिहार के पटना में अखिल भारत चरखा संघ की स्थापना किये‌ । जहां पर अचानक 11 फरवरी 1942 को 52 वर्ष की उम्र में जमुना लाल बजाज की मृत्यु हो गई। ऐसे महापुरूष के जन्म दिवस पर पौधारोपण स्मरणीय कार्य है। पर्यावरण भारती के पौधारोपण कार्यक्रम में राम बिलास शाण्डिल्य , सोना प्रताप , सत्यवीर प्रताप , छोटु , सुमन यादव , प्रिंस यादव , रौनक यादव , अशोक कुमार , अनुज कुमार , प्रो0 बलवंत कुमार सिंह , मुंगेर विभाग प्रचारक देवेन्द्र कुमार , जिला प्रचारक रणजीत कुमार तथा अभिषेक राज गोलू ने भाग लिया ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post