सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शनिवार की अहले सुबह मिजोरम से मैहनत मजदुरी कर वापस अपने घर महेश्वरी पंचायत के चोंकीटांड गांव लोटने के क्रम में चोंकीटांड गांव निवासी दामोदर यादव का 21 वर्षिय पुत्र संदीप कुमार सोनो चोक से लापता हो गया है । परिजनों ने बताया कि संदीप कुमार मिजोरम से मजदूरी कर चोंकीटांड गांव निवासी डुमर यादव का पुत्र राजकुमार यादव एवं दामोदर यादव का पुत्र एमपु यादव के साथ घर वापस लोट रहा था , तभी अचानक शनिवार की सुबह तकरीबन 4:30 बजे के करीब ट्रेन द्वारा झाझा से उतरने के बाद टेम्पो वाहन पर सवार होकर सोनो चोक पर पहुंचा , जहां पर सभी तीनों साथियों ने एक चाय की दुकान पर चाय पी । चाय पीने के बाद संदीप कुमार ने शौच जाने को कहकर निकला था , काफी समय होने के उपरांत भी जब वे वापस सोनो नहीं पहुंचा तो सभी साथियों ने फोन कर हमें सुचना दी । सुचना मिलते ही कुछ ग्रामीणों के साथ सोनो चोक पहुंचकर उसका काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं से भी उसका कुछ पता नहीं चल सका । थक हारकर परिजनों ने एक लिखित आवेदन स्थानीय पुलिस को देकर खो चुके संदीप कुमार का खोजबीन करने का गुहार लगाई गई है ।