मुखिया के द्वारा शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण


सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 सोनो प्रखंड अंतर्गत पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल के द्वारा पहली बार शिविर लगाकर 300 से अधिक गरीबों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया है । मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी जमुई ने अपने हाथों से राशन कार्ड का वितरण किया । इसके पुर्व मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । राशन कार्ड के लिए शेष बचे लोगों का फार्म जमा लिया गया ।


 ज्ञात हो कि प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में पेरा मटिहाना पंचायत में नव निर्वाचित मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल के द्वारा पहली बार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब तबके के लोगों तक सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का बिड़ा उठाया गया है । पेरा मटिहाना पंचायत के सभी गांवों में बसने वाले गरीबों को चिन्हित कर राशन कार्ड निर्गत कर उनतक पहुंचाने का कार्य किया । ज्ञात हो कि मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल के द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों ने काफी सराहनीय कदम बताया । मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि हमारे पंचायत में आज भी बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं , जिसे चिन्हित कर राशन कार्ड निर्गत कराया जा रहा है ताकि वैसे लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रह सके । इस अवशर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मीकांत जी के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post