सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शनिवार की दोपहर 12 बजे के करीब आहर में पांव फिसलकर डुबने से एक मासुम बच्चे की मौत हो गई है जबकी दुसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धाबाटांड़ गांव निवासी मनोज शर्मा का सात वर्षीय पुत्र शिवकांत एवं पांच वर्षिय पुत्र राजीव दोनों शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब गांव से सटे आहर के समीप शौच करने गया था , शौच के बाद पानी लेने के लिए आहर में जैसे ही हाथ लगाया तभी अचानक दोनों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डुबने लगा । दोनों भाइयों को आहर में डुबते देख पास खड़ी आठ वर्षीय सगी बहन ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया , शोरगुल की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और डुब रहे दोनों बच्चों को कड़ी मेहनत के बाद पानी से बाहर निकालने के बाद दोनों को इलाज के लिए रैफरल अस्पताल चकाई ले गए । जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों बच्चों को सदर अस्पताल देवघर रैफर कर दिया गया । जहां पर इलाज के क्रम में एक बच्चा राजीव की मौत अत्यधिक पानी पी लेने के कारण हो गई जबकी दुसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है । इधर इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।