हिंदुओं का प्रमुख पर्व छठ पूजा को संपन्न कराने मुखिया ज्ञयास अंशारी के द्वारा छठ घाटों की सफाई शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
 

 हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई का कार्य बेलंबा पंचायत के मुखिया मो० ज्ञयास अंशारी के द्वारा शुभारंभ हो गई है । हिंदु मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलंबा पंचायत के मुखिया मो० ज्ञयास अंशारी अपने निजी कोष से पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न घाटों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा प्रारंभ कर दी गई है । मुखिया द्वारा शुभारंभ छठ घाटों की सफाई पर हिंदु समुदाय के लोगों में मुखिया ज्ञयास अंशारी के प्रति काफी खुशियां देखी जा रही है । मुखिया मो० ज्ञयास अंशारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को छठ घाटों पर जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े । उन्होंने बताया कि छठ घाटों की सफाई के साथ साथ घाट की ओर जाने वाली मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है । इस अवशर पर मुखिया मो० अंशारी के साथ समाज सेवी चांद अंशारी , वार्ड सदस्य अशोक कुमार मंडल के अलावा स्थानीय ग्रामीणों में संजय मंडल , रोहित मंडल , राजेंद्र मंडल आदि लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post