स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सरधोडीह के द्वारा बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन एवं बाल दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को सरधोडीह गांव स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के संचालक श्री मंटु कुमार के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें विद्यालय के सभी बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि के रूप में सोनो से आए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार निराला , एडवोकेट आशुतोष सिंह एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा प्राईज वितरण किया गया है । विद्यालय के बच्चों ने सूई धागा , गणीत दोड़ , दोड़ , मैढक दोड़ , विस्कीट दोड़ , चैयर गैम तथा भाषण आदि प्रतियोगिता‌ में भाग लिया । प्रथम , द्वितीय और तृतीय रेंक में जित हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया है । मौके पर स्कूल के शिक्षीका लक्ष्मी कुमारी , पायल कुमारी , नितु कुमारी , अर्चना कुमारी , कौशीक कुमार , सुरेश भारती के अलावा एडवोकेट आशुतोष सिंहा , समाज सेवी प्रदीप मंडल , बलराम मंडल , प्रमोद मंडल , अजय मंडल , रंजीत मंडल , निरज ठाकुर , आनंद सिंह , अल्टीनेट जीम सोनो के संचालक बिक्की कुमार आदि लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post