रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पटना जकस्शन पर छठ पर्व को लेकर की गयी तैयारियों का लिया जायजा


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

महाप्रबंधक ने यात्रियों से बात-चीत कर फीडबैक भी लिया

हाजीपुर: 20.11.2023 पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पर्व के बाद यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं । महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । इसी क्रम में आज महाप्रबंधक ने संध्या पटना जंक्षन पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया ।

इस दौरान महाप्रबंधक ने पटना जंक्षन पर यात्रियों से चर्चा कर उपलब्ध करायी जा रही यात्री सुविधाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया । महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहनेे का निर्देष दिया ।


पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पूजा बाद स्टेषनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर यात्री सुविधा/सुरक्षा सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु पटना में एक ‘‘वार रूम‘‘ खोला गया है जहां अधिकारियों द्वारा रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । ट्रेनों के साधारण श्रेणी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख स्टेशनों पर फुड पैकैट तथा पानी के निःषुल्क वितरण की व्यवस्था की गयी है ।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें, यह खतरनाक है । ज्वलनषील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के पर विषेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है जो ऐसी गतिविधियों पर निरंतर नजर रख रही है ।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post