सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
खैरा थाना कॉड संख्या 539 / 2020 दिनांक 27 , 12 , 2020 धारा 147,148 ,149 , 323,385,387,307,504,379 एवं 506 भारतीय दंड विधान एवं खैरा थाना कॉड संख्या 04/21 दिनांक 03, 01,2021 धारा 399/402 भारतीय दंड विधान एवं 25 ( 1 बी० ) ए० / 26/35 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के मंजरो गांव निवासी स्व: कार्तिक यादव का 42 वर्षिय पुत्र सीताराम यादव , इसी गांव के शोभी यादव का 18 वर्षिय पुत्र निभेश कुमार एवं इसी पंचायत के मनधाता गांव निवासी प्रकाश साह का 20 वर्षिय पुत्र निरज कुमार तथा गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी भरत यादव का 20 वर्षिय पुत्र अरविंद कुमार को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि बिते 06 नवंबर 2023 को सोनराडीह गांव स्थित बाबा राइस मिल के संचालक डबलु यादव के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दस लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप में सोनो थाना कॉड संख्या 397/23 दिनांक 06,11,2023 धारा 385/387/ 34 भारतीय दंड विधान के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
श्री कुमार ने आगे बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन महोदय जमुई के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर कॉड में संलिप्त कुल चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल , एक लैपटॉप एवं एक प्रिंटर मशीन बरामद किया गया है । श्री कुमार ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है ।
तथा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है । छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह , अंचल निरीक्षक झाझा , सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार सोनो , पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र यादव सोनो , पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार बर्मा सोनो , तकनीकी शाखा जमुई के कर्मियों के अलावा सोनो थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे । ज्ञात हो कि सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के द्वारा लगातार किए जा रहे कामयाबी को देखते हुए इनके अलावा सोनो थाना के अन्य अधिकारियों और सशस्त्र बलों को पुरस्कृत किया जाएगा ।