श्रीकृष्णा सिंह स्टेडियम जमुई में जृंभिकग्राम महोत्सव का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई के प्रतिभावन को निखारने के लिए शुक्रवार को जमुई स्थित श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित जृंभिकग्राम महोत्सव का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ जमुई के अध्यक्ष मनोज सिंह एवं संघ के सदस्य रंजित सिंह तथा महोत्सव के सदस्यों द्वारा द्विप प्रज्वलित कर किया गया । आयोजित कार्यक्रम सत्र में व्यंजन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे किरण हर्ट स्कूल , लखरानी प्रगतिशील आवसीय विद्यालय , उच्च विद्यालय जमुई टी आर नारायणन , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया गया । निर्णायक समिति के पाँच सदस्य डॉ० पूजा कुमारी , दुष्यंत कुमार , पिंकी कुमारी , प्रवीण चंद्र पाठक एवं चंद्र किशोर आर्या द्वारा उक्त प्रतियोगिता का निर्णय लिया जा रहा है । विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के जागरूकता हेतु स्टॉल लगाया गया । मौके पर उपस्थित मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की जमुई में योगदान कर रहे युवाओं द्वारा जमुई से बाहर भी उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है ।हाल ही में कई स्वर्ण पदक जिला को मिला है जो अपने आप में गौरव की बात है । इसके पूर्व पहले दिन को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया गया , जिसमे सीनियर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर के प्रीतम ग्रुप को प्रथम , टी आर नारायणन हेरिटेज स्कूल के खुशी रानी ग्रुप को द्वितीय , आर्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के ऋतु को तृतीय एवं जूनियर श्रेणी में टी आर नारायणन स्कूल के अनन्या ग्रुप को प्रथम , निष्ठा ग्रुप को द्वितीय एवं अनिशा प्रिया ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।


शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लखरानी प्रगतिशील आवसीय विद्यालय तथा आर्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनमोहक नृत्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक मंचन कर लोगों को बेटी और नारी के प्रति सम्मान देने के लिए जागरूक किया गया । उक्त अवसर पर जृंभिक ग्राम महोत्सव आयोजन समिति से राज स्वाभिमानी , रमाशंकर सिंह , संजय भगत , डा शैलेश , गुंजन तिवारी , सूरज वर्णवाल , विकास कुमार , संतोष राणा , धीरज सिंह , लड्डू मिश्रा , सचिराज पद्माकर , ठाकुर डुगडुग सिंह , राहुल राजपूत , राहुल राठौर , विवेक कुमार लकी , चुनचुन कुमार , रंजीत सिंह , संगीता मिश्रा , अमित कुमार सिंह , पुरुषोत्तम सिंह , तनोज सिंह तथा कल्लू सिंह सहित समिति के सदस्य मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post