सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सुख , समृद्धि , पुत्र प्राप्ति और मंगल कामना एवं नेम निष्ठा के साथ चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व का समापन सोमवार को उदियमान भगवान भास्कर सुर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हो गई है । अर्द्ध अर्पित करने के लिए छठ व्रतियों ने सुबह पांच बजे से ही छठ मैया का डाला लेकर तालाबों और नदियों में बनाए गए छठ घाटों पर पहुंचने लगी ।
रंग बिरंगी लड़ियां ओर झाड़ियों से सजाई गई छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर सुर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पश्चात छठ मैया की पुजा अर्चना करते हुए मनोवांछित फलों का प्राप्ति की कामना की । इस पुजा को लेकर सार्वजनिक पुजा समिति बटिया बाजार के युवाओं द्वारा कपटी नदी पर बना छठ घाट के समीप सार्वजनिक रूप से भगवान भास्कर सुर्य की प्रतिमा स्थापित की गई ।
जहां पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना की । वहीं जमुई जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में पड़ने वाले लगभग सभी पंचायतों के छठ घाटों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया । जहां पर रंग बिरंगी लड़ियां ओर झाड़ियों के बीच छठी मैया की भक्ति गीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा । इस महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर जागरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।