सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शुक्रवार की सुबह कैशोफरका पंचायत के ठाकुर अहरा नामक तालाब के किनारे पिंड पर बैठा तकरीबन चार फीट लंबा अजगर सांप देखा गया है ।
यह सर्प उस समय देखी गई जब स्थानीय लोगों ने शौच करने के लिए तालाब की ओर गया था । उक्त तालाब में अजगर सांप देखे जाने की सुचना पर उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी । क्ई लोगों ने उक्त अजगर को मारने के लिए ढेले पत्थर चलाने ही वाला था कि तभी अचानक ग्रामीणों ने छठ महापर्व का शुभारंभ के मौके पर निकली इस अजगर सांप को मारने से बचा लिया और ग्रामीणों ने उसे तालाब में छोड़ दिया ।