नालंदा संवाददाता: मानपुर थाना के तेतरावां में मंगलवार की रात को असामाजिक तत्वों ने एक सीमेंट दूकान में आग लगा दी जिससे लाखों का नुकसान नुकसान हुआ है।
मां दुर्गा ट्रेडर्स के मालिक विश्वजीत कुमार ने बताया कि वे शाम को 8 बजे दूकान बंद करके अपने घर चले गए थे। जब बुधवार की सुबह करीब 6 बजे दूकान खोलने आए तो देखा कि अंदर से धुआं निकल रहा था। जब खोलकर देखा तो सब कुछ आग के हवाले हो चूका था।
उन्होंने बताया कि 2 लाख नकद,50 हजार का काउंटर,20 हजार का टीवी,10 कुर्सी ,दो पंखा के अलावे पिछले पांच वर्ष का खाता बही जिसमें करीब 25 से 30 लाख का बकाया हिसाब लिखा था।
मौके पर मानपुर थाना ने पहुंचकर छानबीन की और प्राथमिकी भी दर्ज की।