पटना जंक्शन पर छठ पर्व को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा


महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पटना जंक्शन का किया 

हाजीपुर-16.11.2023 पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज पटना जंक्शन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल ने पटना जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधा, साफ-सफाई आदि का गहन जायजा लिया । महाप्रबंधक पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर खड़ी 13347 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस के साधारण श्रेणी के कोच में प्रवेश कर यात्रियों से फीडबैक लिया । महाप्रबंधक ने छठ पर्व को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा भी की । उन्होंने एफओबी, कैटरिंग यूनिट, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का गहन निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने कहा कि छठ महापर्व में आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना है । उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के साथ-साथ नशाखुरानी गिरोह पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया ।
  
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post