इंटरमीडिएट की सेंट अप परीक्षा हुई शुरू


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा, दावथ (
रोहतास)प्रखंड क्षेत्र के जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल ,प्रिंसिपल बीपीकॉलेज सेमरी ,रामप्यार सिंह उच्च विद्यालय कवई,जगनारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ ,प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ, जगदयाल प्लस टू विद्यालय डेढगांव सहित सभी प्लस टू विद्यालय में इंटरमीडिएट की सेंटर परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 6 नवंबर तक चलेगी।प्लस टू विद्यालय कोआथ के प्रधानाचार्य राजेश रंजन चौधरी ने बताया कि परीक्षा दो पालियां में ली जा रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त हो रही है परीक्षा में सभी छात्राएं शामिल हैं। वही जेपी के इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को शामिल होना अत्यंत अनिवार्य है। यदि कोई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो ऐसे छात्रों का रिजल्ट विद्यालय जमा नहीं करेगा ।जिससे वैसे छात्र 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। मौके पर जे पी के इंटर कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, प्राचार्य बिकी चौबे, शिक्षक दिनेश पांडेय शिव शंकर दुबे, मिथिलेश चौधरी अनिल कुमार गिरी, राजू रंजन दुबे, सहित कई लोग उपस्थित थे। वही प्लस टू विद्यालय कोआथ में, शिक्षक सतीश पांडेय, लाल जी पासवान, संतोष रंजन , शिक्षिका आभा कुमारी, की देखरेख में परीक्षा संचालन हो रही है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post