चेनारी बीडीओ के निधन पर दावथ प्रखंड कार्यालय पर हुआ शोक सभा आयोजित


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ (रोहतास) चेनारी बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय के असामयिक निधन पर  प्रखण्ड  कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर अधिकारी व कर्मियों  द्वारा उन्हें श्रधांजलि दी गई। इसके पहले कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारी व कर्मियों ने उनके शोक संतप्त स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया, तथा दो मिनट का मौन रख उस दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बीडीओ   कुमार अश्विनी ने दिवंगत बीडीओ के प्रति श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कर्तव्य के प्रति निष्ठा ही अधिकारी व कर्मियों की पहचान होती है, और उसी निष्ठा के बदौलत समाज में उनकी गणना होती है। नेक इंसान की चाहत सबको होता है।श्रधांजलि देने वालों में  अंचलाधिकारी नवलकांत, मनरेगा पीओ रवि भूषण ओझा बीपीआरओ काशीनाथ सिंह,बीसी, पंकज किरण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप, सीआई सत्य प्रकाश दुबे,सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post