रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) दावथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के चक चातर गांव से गुप्त सूचना का आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शनिवार की रात्री गुप्त सुचना के अधार पर थाने के एसआई नितेश कुमार ने पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के चक चातर गांव में छापेमारी किया। जहां महेंद्र सिंह के मड़ई नुमा दलान से पुआल के नीचे छिपाकर रखे 08पीएम 180 एम एल अंग्रेजी शराब 14 पेटी और पालीथीन में बांध कर रखे लगभग 75 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । जबकि पुलिस की आने की भनक पाते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज पिता महेंद्र सिंह और उसका पुत्र विनोद कुमार भागने में सफल रहा । वही बरामद शराब को थाने लाकर , उक्त धंधेबाज पिता पुत्र दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।