रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) श्री साईं लाइंस नेत्रालय के तरफ से रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इसमें आंखों की जांच की जाएगी, जिन्हें चश्में की ज़रूरत होगी उन्हें चश्मे दिए जाएंगे। जिन्हें मोतियाबिंद होगा उन्हें ऑपरेशन के लिए पंजीकृत कर ऑपरेशन के लिए बस से पटना ले जाया जाएगा। जहां एक दिन के लिए खाना, रहना और दवाइयां आदि मुफ्त होंगी। शिविर मां मेडिकल एजेंसी दावथ बाजार के प्रांगण में प्रात: 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेगा। मां मेडिकल एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि आंखों की समस्या बढ़ती जा रही है। लोगों को चश्मे की ज़रूरत पड़ रही है। आंखों में मोतियाबिंद हो रहे हैं। लैंस की ज़रूरत पड़ रही है। ऐसी ही समस्या के देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र शिविर का आयोजन हमारे द्वारा किया जा रहा है। ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो घर बैठे हैं आंख संबंधी समस्याओं का निदान हो सके।