बीआरसी भवन पर रसोइयों ने किया प्रदर्शन


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास) स्थानीय बीआरसी भवन पर रसोइयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रही सैकड़ो की संख्या में रसोइयों ने सरकार विरोधी नारे लगाए तथा वेतनमान बढ़ाने की बात कही। रसोइया नारा लगा रही थी कि 1500 में दम नहीं और 10000 से कम नहीं। मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयराम राय ने कहा कि हम लोग वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। जब तक की सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर लेती। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। 7 एवं 8 नंबर को रसोइयों की भुखमरी मिटा अधिकार दिलाओ रैली पटना में होगी ।इसमें बिहार भर की रसोइया भाग लेगी। आगे उन्होंने कहा कि हमारे जो मांगे सरकार से उसमें प्रधानमंत्री पोषण योजना के ठेकेदारों को रोका जाए तथा विद्यालय परिसर में बना गर्म ताजा एवं पौष्टिक भोजन ही बच्चों को परोसा जाए। कार्यरत रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी के रेट से 12 महीने का मानदेय दिया जाए। जबकि अभी 10 महीने का मान दे दिया जाता है ।रसोइयों को नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराया जाए। रसोइयों को मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश लागू किया जाए। खाना बनाने के दौरान घायल रसोइयों को समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए ।कार्यरत महिला रसोइयों एवं पुरुषों रसोइयों को ड्रेस उपलब्ध कराया जाए। 5 लाख का जीवन बीमा भी मुफ्त में किया जाए। मौके पर रसोइयां पुष्पा देवी, संगीता देवी,मंजू देवी,सुमन देवी , कुसुम देवी, सीमा देवी,जितेन्द्र कहार,भुअर साह, सहित सैकड़ो की संख्या में रसोईया उपस्थित थीं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post