रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) रविवार को स्थानीय दावथ बाजार में मां मेडिकल एजेंसी के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एनसीपी के बिहार प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दो सौ पुरूष-महिलाओं के आंखों की जांच की गई। मौके पर श्री साईं लाइंस नेत्रालय कंकड़बाग पटना से आए चिकित्सक डा. सुशील कुमार ने बताया कि दो सौ लोगों का नेत्र नि:शुल्क जांच किया गया। आयुष्मान भारत वाले मरीजों का आपरेशन एवं लेंस निःशुल्क लगाया जाएगा । मौके पर दावथ मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष डॉ विवेक कुमार , रितेश कुमार,अजय चौरसिया, रंजन प्रसाद, विकास कुमार उपस्थित थे।