रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी के द्वारा छठ व्रतियों के बीच नारियल ,घायल,ईख सहित कई फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया। नगर के बारहों वार्ड एवं बगल के गांव के सैकड़ों लोगों को बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया।नगर अध्यक्ष पिछले बीस वर्षों से इस पावन अवसर पर छठव्रतियों के बीच फल सामग्री का वितरण कर रहे है।
धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा, फल ,पूजन सामग्री वितरण से हमें आत्मिक खुशी मिलती है।नगर पंचायत कोआथ ही नहीं दावथ, सुर्यपुरा में भी कई वर्षों से फल ,ईख वितरण करा रहा हूं। जन सेवा जनार्दन सेवा है। जब तक जीवन रहेगा तब तक लोगो की सेवा करता रहूंगा।मौके पर मुन्ना पटेल, सोनू पटेल, विक्की कुमार, विरु चौधरी, रौशन इदईसई, मनु पटेल, कपिल पासवान,अजय चौधरी,सहित कई लोग उपस्थित थे।