उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व


स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहा

 रिपोर्ट चारों धाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार 

दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र में छठ के महापर्व का   शांतिपूर्ण समापन हो गया। चार दिन के इस त्योहार के आखिरी दिन सोमवार को  महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।सूर्य को अर्घ्य देने के  साथ ही इस महापर्व का समापन हो गया। सुर्यमठ,पंचमंदिर , पर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पर हजारों श्रद्धालू व्रती छठ करने के लिए आये थे, मंदिर के चारो तरफ करीब चार भाग में कमशः लोग एक दूसरे के पीछे कतार में बैठे नजर आये, भीड़ के चलते जगह कम पड़ गई। वही जय बजरंग छठ पूजा समिति और नवरत्न छठ पूजा समिति के सहयोग से छठ घाट से लेकर दावथ गांव तक आकर्षक सजावट की गई थी। 


वहीं राम जानकी मंदिर दावथ, में भी छठ पूजा समिति के बैनर तले तलाब को जगमग रौशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था। वहीं पर स्थानीय कलाकार रामजी इंजीनियर के द्वारा बनाये गई एक मूर्ति जो अपने दो बच्चों को गोद में लेकर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दे रही थी पूरे रात लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था। स्थानीय विधायक विजय मंडल, और बिधानपरिषद अशोक पाण्डेय के द्वारा भी इस कलाकारी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए उक्त कलाकार की भूरी भूरी प्रशंसा भी की, और छठ घाट पर घूमकर लोगों से मिले। वहीं उक्त स्थान पर भगवान भास्कर और छठी मैया की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी, वहीं प्रखंड के जगहों योगिनी, बनारस से आए कलाकारों के द्वारा भव्य गंगा आरती की गई। मौके पर नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार चौधरी उपस्थित थे। वही दावथ,कोआथ,कवई, बभनौल, जमसोना, मलियाबाग, सहित सभी छठ घाटों पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दिए। थानाध्यक्ष कृपाल जी,सीओ नवलकांत सभी घाटों का निरीक्षण रात भर करते रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post