रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
प्रखंड भर में दीपों का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। चौक चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही।
रविवार को मनाए गए इस पर्व का खुमार युवा वर्ग पर पूरी तरह से देखा गया। शाम को सूरज ढलते ही दीपावली को लेकर उत्सुक युवाओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी। देर रात तक आसमान आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता रहा। यही नहीं बच्चे, बूढ़े भी अपने-अपने घरों में आतिशबाजी कर इस पर्व को मनाते दिखे। शाम को लोगों ने घरों में दीप, मोमबत्तियां जलाकर भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की विशेष पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कई लोग अपने सगे-संबंधियों में मिठाइयां बांट कर इस पर्व की खुशियां मनाते दिखे।