रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) हथडिहां क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया.जिसमें अगियांव बाजार ए व अगियांव बाजार बी टीम के बीच सोमवार को फाइनल मुकाबला होगा.
सेमीफाइनल खेलते हुए अगियांव ए टीम व लहठान के बीच खेला गया,जिसमें अगियांव ए ने लहठान को 39 रनो से पराजित कर फाइनल में जगह बना लिया.वहीं दूसरा सेमीफाइन अगियांव बी टीम और कटरियां के बीच खेला गया,जिसमें कटरियां के 27 रनो के लक्ष्य को अगियांव बी टीम ने दो ओवरों मे ही पुरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाईनल में मैन अगियांव बी टीम ने क आगियांवव Aबनाम लहठान में हुआअगिवा ने75रन छ ओवर में बनाया जवाब में लहठान36 सिमट गई मैन आफ द मैच हरिनंदन रहे जो लगातार तीन बॉल पर तीन छक्के जड़कर तीस रन व दो ओवर गेंदबाजी में दो विकेट चटकाया. इस प्रकार अब फाइनल मैच अगियांव ए और अगियांव बी के बीच खेला जाएगा. मैच में आंपयर पंकज तिवारी व बंटी तिवारी रहे, स्कोर बोर्ड पल धीरज और अनिष थे. समिति में राहुल , रितेश, अंकित,डबल, नीरज, प्रेम,पवन, दीपक, मुन्ना पासवान, अतुल,शिवम, विकास, शशि, मनीष, विवेक, मधेश्वर, एवं अन्य शामिल थे।