रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर प्रखंड के पंचायतों में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत आठ नवंबर को सहिनाव पंचायत एवं नौ नवंबर को सेमरी पंचायत में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोनो पंचायतों में बिहार सरकार भवन पर जनकल्याण शिविर लगाया जाएगा। इसके पूर्व इन दोनों पंचायतों में प्रखड स्तरीय नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वार्ड वार सर्वे करने के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है। इन नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा पंचायत के सभी वार्डो में घर-घर जाकर वार्डवार मूलभूत सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित सर्वे कर रहे हैं।
सर्वे के उपरांत जो भी समस्याएं आएंगी उन समस्याओं के निष्पादन के लिए सहिनाव पंचायत में आठ नवंबर को एवं नौ नवंबर सेमरी पंचायत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी व अंचलाधिकारी नवलकांत की उपस्थिति में जनकल्याण शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। बीपीआरओ काशीनाथ सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायत में कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिन पंचायत में शिविर का आयोजन हो चुका है प्राप्त आवेदन के अवलोकन में इसका निष्पादन भी शुरू कर दिया गया है। यदि जो लोग अभी तक आवेदन नहीं दिए हैं वे आवेदन 15 नवंबर तक दे सकते हैं। सभी पंचायतों में वार्ड वार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों को नियुक्त की गई है। इन अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा वार्ड वार घर घर घूम कर 27 अक्टूबर से ही सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान जो लोग सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित नही है उन लोगो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया जाएगा। प्रत्येक लोगो को सरकार के जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।