रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास) पावन देवढी धाम के शिव प्रांगण में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया।1000 हजार वर्ष पूर्व की स्वयंभू लिंग बाबा श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जी स्थापित मंदिर का विकास एवं लोक पर्यटक स्थल की दर्जा दिलाने हेतु किया गया बैठक आयोजित हुई। स्थानीय निवासी धीरेंद्र पांडे ने बताया की बैठक में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन का निर्णय लिया गया। उसके बाद छठ महापर्व को कुशलता पूर्वक शांति सौहार्दपूर्ण मनाने की बात कही गई । इसके बाद सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के साथ श्री धनेंद्र पांडे जी को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया। आगे धनेंद्र कुमार पांडे जी ने सभा को संबोधित करते हुए देवढी धाम की महता एवं कई लोगों का यहां से जुड़कर एवं छठ महापर्व पर यहां आकर शिव मंदिर के सामने सर्व मनोकामना पूर्ण शिव सरोवर में छठ करने वाले व्यक्तियों के मनोकामना पूर्ण होने की कई बात बतलाएं । मंटू सिंह जी, पिंटू पांडे अमरेंद्र कुमार पांडे जी, विजय पांडे जी, तिलंगी साह जी छितनी, दीपक कुमार जी बैरिया विनोद पांडे जी बिथनी ,श्री सीताराम सिंह, श्याम बहादुर सिंह परडिया, मनोज सिंह वर्तमान बीडीसी प्रतिनिधि हीरापुर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भैरो राम डुमाडिहरी एवं श्री ललन सिंह जी अगरेड कला से आकर पधारकर सम्मिलित हुए एवं प्राचीन ऐतिहासिक सिद्ध पीठ के प्रति अपनी विचार को रखें और ट्रस्ट के प्रति अपने सहमति जताए ।तथा आगे के सभी कार्य बाबा सिद्धेश्वर नाथ कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ही करने के प्रति सभी लोगों ने सहमति दी । इसके साथ-साथ श्री सिद्धेश्वर पांडे जी श्री राम जी पांडे दीनानाथ पांडे, अभिनेश पांडे, अभय पांडे ,बबन पांडेय, पिंटू पांडे, धर्मदेव पांडे एवं मंगलदास वाजपेई जी सहित गांव के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर ट्रस्ट एवं मंदिर परिसर की उत्थान हेतु अपनी सहभागिता सहमति प्रदान किए।
रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास) पावन देवढी धाम के शिव प्रांगण में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया।1000 हजार वर्ष पूर्व की स्वयंभू लिंग बाबा श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जी स्थापित मंदिर का विकास एवं लोक पर्यटक स्थल की दर्जा दिलाने हेतु किया गया बैठक आयोजित हुई। स्थानीय निवासी धीरेंद्र पांडे ने बताया की बैठक में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन का निर्णय लिया गया। उसके बाद छठ महापर्व को कुशलता पूर्वक शांति सौहार्दपूर्ण मनाने की बात कही गई । इसके बाद सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के साथ श्री धनेंद्र पांडे जी को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया। आगे धनेंद्र कुमार पांडे जी ने सभा को संबोधित करते हुए देवढी धाम की महता एवं कई लोगों का यहां से जुड़कर एवं छठ महापर्व पर यहां आकर शिव मंदिर के सामने सर्व मनोकामना पूर्ण शिव सरोवर में छठ करने वाले व्यक्तियों के मनोकामना पूर्ण होने की कई बात बतलाएं । मंटू सिंह जी, पिंटू पांडे अमरेंद्र कुमार पांडे जी, विजय पांडे जी, तिलंगी साह जी छितनी, दीपक कुमार जी बैरिया विनोद पांडे जी बिथनी ,श्री सीताराम सिंह, श्याम बहादुर सिंह परडिया, मनोज सिंह वर्तमान बीडीसी प्रतिनिधि हीरापुर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भैरो राम डुमाडिहरी एवं श्री ललन सिंह जी अगरेड कला से आकर पधारकर सम्मिलित हुए एवं प्राचीन ऐतिहासिक सिद्ध पीठ के प्रति अपनी विचार को रखें और ट्रस्ट के प्रति अपने सहमति जताए ।तथा आगे के सभी कार्य बाबा सिद्धेश्वर नाथ कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ही करने के प्रति सभी लोगों ने सहमति दी । इसके साथ-साथ श्री सिद्धेश्वर पांडे जी श्री राम जी पांडे दीनानाथ पांडे, अभिनेश पांडे, अभय पांडे ,बबन पांडेय, पिंटू पांडे, धर्मदेव पांडे एवं मंगलदास वाजपेई जी सहित गांव के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर ट्रस्ट एवं मंदिर परिसर की उत्थान हेतु अपनी सहभागिता सहमति प्रदान किए।