रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) प्रखंड के हथडिहां गांव में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच संकरी व अगियांव बाजार के बीच हुआ।जबकि रविवार को सभी सेमीफाइनल व फाइनल मैच आयोजित होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष चिंता हरण तिवारी,ग्रामीण अरुण तिवारी व महेंद्र तिवारी ने संयुक्त रुप से किया।टूर्नामेंट का आयोजन हथडिहां क्रिकेट क्लब के सौजन्य से हुआ। जिसके सदस्य राहुल, रितेश, अंकित,पवन, नीरज, मनीष , मुन्ना, शशि, विकास,अनिष, धीरज, बंटी,रवि,छोटू, डबल, पंकज, प्रेम, मधेश्वर, विवेक ने गांव में पहली बार किसी टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही उत्साहित होकर किया।वहीं हथडिहां के ग्रामीणों ने बड़े ही धुम धाम से बैंड बाजे के सांथ ट्रॉफी को लेकर गांव के देव स्थानो पर हवन पूजन किया.।