रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
दावथ प्रखंड क्षेत्र के जमसोना पंचायत सरकार भवन पर वरीय उपसम्हर्ता खुशबू पटेल के उपस्थिति में जन कल्याण शिविर लगाया गया। बीपीआरओ काशी नाथ सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर में बाल श्रम के 02,सामाजिक सुरक्षा के 04 आवास ग्रामीण के 439, मनरेगा के 02, पंचायती राज के 02, आपूर्ति के 27 ,बाल विकास के 04,स्वच्छता, विधुत के01, राजस्व विभाग का 16 यानी कुल 493 आवेदन विभाग से संबंधित प्राप्त हुआ। मौके पर सी ओ नवलकांत ,मनरेगा पीओ रवि भूषण ओझा ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा प्रताप सिंह, विद्युत जेई कौशलेंद्र कुमार, एमओ, बीसीओ, साहित कई अन्य पदाधिकारी कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।