रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)
दावथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दावथ बाजार से 42.48 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज युवक को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाने के एसआई राकेश कुमार, नीतेश कुमार ने पुलिस बल के जवानों के साथ दावथ बाजार से होकर जा रहे ब्लू रंग के प्लेटिना बाइक वाहन संख्या=BR24A/D4207 ,पर सवार एक युवक मुन्ना कुमार , सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बलिहार थाना निवासी 08PM अंग्रेजी शराब 180एमएल का कुल 04पेटी(48पीस )+ 13पीस एवम बाइक के डिक्की से 31पीस कुल 236पीस कुल मात्रा 42.48लीटर शराब कि बरामदगी के साथ ही धंधेबाज युवक मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाकर मध्य निषेध अधिनियम के धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कर दोपहर बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।