रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ(रोहतास) पंचायत सरकार भवन दावथ मे बुधवार को जन कल्याण शिविर के तहत पंचायत के आम जनता से आवेदन लिया।
प्रखंड कार्यालय के सभी 18 विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बीपीआरओ काशीनाथ सिंह बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही लाभ जैसे पशु सेड ,आवास, वृद्धा पेंशन ,जैसी सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। यदि कोई आवेदन देने से वंचित रह गए हैं तो वह पंद्रह नवंबर तक आवेदन जाकर बिहार सरकार भवन पर जमा कर सकते हैं। बिजली विभाग की जेई कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली के सुधार हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें आमलोगों की बिजली से संबंधित समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट होगा। मुखिया चंदन कुमार ने बताया की सैकड़ो की संख्या मे पंचायत की जनता के द्वारा मुख्य रूप से आवास, बृद्धा पेंशन, भूमी हीन, राशन कार्ड की आवेदन दिया गया। मौके जिला से आई नोडल पदाधिकारी खुशबू पटेल अंचलाधिकारी नवलकांत, चिकित्सा पदाधिकारी राड़ा प्रताप,बीसीओ अखिलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार,पंचायत सचिव रणजीत कुमार सिन्हा, आदि मौजूद थे।