सेवानिवृत्त एस आई को दी गई विदाई


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट 

बिदुपुर थाना में पदस्थापित एस आई मदन कुमार के सेवा काल पूरे हो जाने पर थाना परिवार के द्वारा उन्हे भाव भीनी विदाई किया गया।थाना परिसर में मंगलवार की शाम को थाना अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में श्री कुमार को विदाई समारोह में विदाई दिया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा की एस आई मदन कुमार कर्तव्य निष्ट पदाधिकारी थे।उनके अनुभव का लाभ नए पदाधिकारीगण उठाए।उन्होंने कहा की जो व्यक्ति सरकारी सेवा में योगदान दिए है,उन्हे आज न कल सेवा काल पूरा होने पर सेवानिवृत होना ही है।उन्होंने कहा की उनकी सेवा काल मिशाल थी।यह गम का समय है,की वे लोग उन्हें सेवा निवृत होने पर विदाई दे रहे है।इस अवसर पर उन्हे अंग वस्त्र एवम फूल माला प्रदान कर विदाई दिया गया।विदाई समारोह के अवसर पर थाना में पदस्थापित एस आई अवधेश कुमार, एस आई शंभू कुमार, एस आई मेनका कुमारी, एस आई रमाकांत यादव,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गण,आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post