पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय हाजीपुर में कार्यालय का किया मुआयना


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

गुणवत्तायुक्त कार्य निष्पादन हेतु रेलकर्मियों को किया प्रोत्साहित 

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय, हाजीपुर आगमन के प्रथम दिन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की एवं कार्यालय का मुआयना किया । इस दौरान महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के कार्यस्थल पर स्वयं जाकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों से अवगत होते हुए एवं कार्यों के बेहतर निष्पादन पर चर्चा की और अपने सुझाव व्यक्त किए ।


 उन्होंने कार्यालय कार्य के निष्पादन में और तेजी लाने के लिए रेलकर्मियों को प्रोत्साहित किया । महाप्रबंधक ने कार्यालय में साफ-सफाई, कर्मचारी सुविधा आदि का भी गहन मुआयना किया गया । 

महाप्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मिलने से रेलकर्मियों में समर्पित भावना से उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हेतु प्रेरणा मिली है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post