नये मतदाता बनने के लिए जमा हो रहा प्रपत्र 6
रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) बिहार सरकार भवन सहिनाव में बुधवार को जन कल्याण शिविर मे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों ने आवेदन दिया।
बीपीआरओ काशीनाथ सिंह बताया कि ग्रामीण आवास विभाग से 383, प्रखंड आपूर्ति विभाग से 56 राजस्व विभाग 120, सामाजिक सुरक्षा विभाग 14, बाल विकास परियोजना विभाग 03 ,मनरेगा एक, पंचायती राज विभाग 06 ,विद्युत विभाग एक, स्वास्थ्य विभाग तीन, सांख्यिकी विभाग दो ,प्रखंड स्वच्छता विभाग 14 लोक स्वास्थ्य विभाग दो, कृषि विभाग एक ,कुल 606 आवेदन लोगों द्वारा दिया गया है।यदि कोई आवेदन देने से वंचित रह गए हैं तो बिहार सरकार भवन पर जमा कर सकते हैं। नया मतदाता बनने के लिए युवाओं ने प्रपत्र 6 भी जमा कराया गया। वहीं कुछ लोगों ने पुन:एक बार जन कल्याण शिविर लगाने का सरकार से अनुरोध किया।
मुखिया चांदनी कुमारी बीडीसी मनोज कुमार ने बताया कि सैकड़ो की संख्या मे पंचायत की जनता द्वारा आवास, बृद्धा पेंशन, राशन कार्ड का आवेदन दिया गया।शिविर में बीडीओ कुमार अश्विनी, बीसीएम,बीसी,राजस्व विधुत विभाग,कर्मचारी पंचायत सचिव प्रिन्स कुमार, सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।