लोक सेवक संस्थान जमुई के द्वारा ग्रामीण बाहुल क्षेत्र में नि: शुल्क सिलाई और कढ़ाई सेंटर का शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

लोक सेवक संस्थान जमुई के सचिव श्री लीलो यादव के द्वारा शुक्रवार को अति ग्रामीण बाहुल क्षेत्र खेरा लेवाड़ गांव में नि: शुल्क कढ़ाई ओर शिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया है । जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एवं द्विप प्रज्वलित कर पटना से आए पुर्व मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह एवं लोक सेवक संस्थान जमुई के सचिव श्री लीलो यादव तथा दहियारी पेक्स श्री सुखदेव प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है । इस सेंटर में संस्थान की ओर से कुल पांच शिलाई मशीन एवं एक इंटरलोक मशीन उपलब्ध कराई गई है । उक्त सेंटर में खासकर आदिवासी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मौके पर उपस्थित पटना से आए पुर्व मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह ने उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को शिलाई व कढ़ाई से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिए । लोक सेवक संस्थान के सचिव श्री लीलो यादव ने बताया कि दहियारी पंचायत स्थित ग्रामीण बाहुल क्षेत्र खेरा लेवाड़ गांव में प्रथम फेज में आयोजित सिलाई कढ़ाई सेंटर मे प्रत्येक माह कुल 30 बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके लिए ट्रेनर के रुप में बिंदु देवी एवं उषा देवी को चयनित किया गया । चयनित दोनों ट्रेनरों के द्वारा प्रत्येक माह कुल तीस बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । दहियारी पेक्स श्री सुखदेव प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण बाहुल क्षेत्र में शिलाई कढ़ाई सेंटर का शुभारंभ किये जाने से गांव की बच्चियां रोजगार की ओर अग्रसर हो जायेंगे । श्री यादव ने इस सिलाई कढ़ाई सेंटर का शुभारंभ किये जाने पर पुर्व मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह एवं लोक सेवक संस्थान जमुई के सचिव श्री लीलो यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी । मौके पर प्रशिक्षण ग्रहण करने आई महिला और बच्चियों में टुमकी कुमारी , रुपा देवी , फुलो शौरेन , मोती मरांडी , मालती मरांडी , तलैशा शौरेन , सवीता हैम्ब्रम , संगीता मरांडी , मुन्नी कुमारी , सुप्रिया किस्कू , ललीता शौरेन , सुनीता मरांडी के अलावा समाज सेवी रामविलास यादव , अनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे । खेरा लेवाड़ गांव से आई आदिवासी बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे शंभु दास ने अहम भूमिका निभाई ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post